भरथना में रेलवे आरक्षण कार्य का समय बदलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इटावा/भरथना।संदीप पाल। भरथना रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरक्षण कार्य का समय बदलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,समय बदलने के कारण दोपहर 2 बजे के बाद आरक्षण कराने आने वाले लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है।आरक्षण समय परिवर्तन की सूचना टिकट खिड़की से ऊपर चस्पा देखकर आरक्षण कराने आने वाले निराश होकर लौटना पड़ता है।स्थानीय रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि स्टाफ कम होने से आरक्षण का समय परिवर्तित किया गया है।
बुधवार को आरक्षण कराने आए पाली गांव के शैलेन्द्र कुमार,मोहित कुमार ने बताया वह पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव से आरक्षण कराने आया था।खिड़की बंद होने से वापस जाना पड़ेगा। समय बदलने से परेशानी हो रही है।
युवा देवाशीष चौहान ने बताया कि ज्यादातर स्टेशन पर आरक्षण का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहता है,भरथना में अब तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आरक्षण का कार्य होता था,पिछले कुछ दिन पहले समय बदलकर अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही आरक्षण का कार्य होने से कामगार लोगों को परेशानी हो रही है।