जीवन रक्षक है सड़क सुरक्षा नियम एआरटीओ बृजेश कुमार
इटावा। सड़क सुरक्षा माह के 14 चौदहवें दिन कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन )इटावा में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग जनों हेतु ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्रावधानों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के प्रयोग हेतु एडाप्टेड वाहनों के लाइसेंसों के बनाने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया तथा उनसे यह अपील की गई कि बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन नहीं चलाना चाहिए,यदि एडाप्टेड वाहन है तो उसका भी लाइसेंस विभाग द्वारा बनाया जाता है,इसकी प्रक्रिया में संबंधित वाहन पर ही एडाप्टेड लाइसेंस के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई किया जाता है तथा अपने लाइसेंस संबंधी फार्म भरते समय विशेष रुप से बनी हुई वाहन ( Adapted vehicle )के लिए मेडिकल फॉर्म प्रारूप 1A सलग्न किया जाता है तथा मेडिकल अधिकारी से अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करा कर उनकी लॉगिन से ही मेडिकल फार्म सारथी वेबसाइट पर अपलोड किया जाता हैl इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनो के लिए निर्मित वाहनों पर जो उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाती हैं।
ऐसी वाहनों के वाहन कर में शत प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है ऐसी वाहनों पर कोई भी मार्ग कर(वाहन कर )नहीं जमा करना होता है,इसके अतिरिक्त NH 2 पर नो पार्किंग मे खडे वाहनों की चेकिंग की गईl पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कुल 52 चालान तथा दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी पाए जाने पर 48 वाहनो का एव प्रेशर हार्न के प्रयोग में कुल 19 वाहनों का चालान किया गयाlजागरूकता कार्यक्रम में विवेक खरवार संभागीय निरीक्षक प्राविधिक राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक ओम प्रकाश सीनियर फोरमैन इटावा डिपो विश्वनाथ के अतिरिक्त प्रवर्तन एवं यातायात विभाग के कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई।