डीएम ने गोशाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
भरथना/इटावा।संदीप पाल। कँधेसी पचार गांव में संचालित गोशाला का सोमवार को डीएम अवनीश राय ने मौका मुआयना किया,उन्होंने निरीक्षण के दौरान गोशाला में संरक्षित गोवंशो व उनके लिए हरा चारा, पानी आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने गोवंशो को सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल,अलाव व परिसर में साफ सफाई आदि के इंतजाम और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रधान रेखा देवी के पति/प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश दिवाकर ने बताया गोशाला में 75 गोवंश है,जिसमे 2 गोवंश बीमार है जिनका उपचार जारी है।
एडीएम जय प्रकाश , एसडीएम कुमार सत्यमजीत , डीएसओ सीमा त्रिपाठी, बीडीओ यदुवीर सिंह , पशु चिकित्सा अधिकारी भरथना सतेंद्र निगम,सचिव अजय कुमार मौजूद रहे।