अजीतमल क्षेत्र में गैस रिफलिंग करते पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही
*क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ कस्बे की दुकानो पर की पड़ताल
अजीतमल। गैस रिफलिंग से हो रहे लगातार हादसो को लेकर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई है और कस्बा सहित आस पास क्षेत्र के बाजारो में चल रही गैस की दुकानो पर छापामारी रिफलिंग करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया छापामारी में कोई भी रिफलिंग करते नही मिला लेकिन उन्होने सख्त हिदायत दी कि कोई भी रिफलिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासबान, प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने कोतवाली पुलिस के साथ कस्बा बाबरपुर, अजीतमल, अटसू, मुरादगंज आदि के बाजारो में गैंस सिलेण्डर बेंचने बाली दुकानो पर छापामारी की लेकिन उन्हे कही भी गैस रिफलिंग होते नही मिली लेकिन उन्होने सभीदुकानदारो को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर बाजार के अन्दर गैस रिफलिंग होते पाई गयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
*योगेंद्र गुप्ता