मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल। कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर (कोल्ड स्टोरेज वाली गली) में मकर संक्रांति पर्व पर युवा समाजसेवी ऋषिराज सिंह,सन्तोष यादव, प्रिंस गुप्ता, छोटू, जीतू,रज्जन पोरवाल आदि द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया,सर्वप्रथम कन्या को खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कराया गया।इस दौरान आनंद,सोनू,कल्लू ,बबलू,रोशन, उदयवीर चौहान,अरविंद पाल,संतोष पोरवाल,भूरे यादव आदि का भी सहयोग रहा।

इसी क्रम में मोहल्ला राजागंज में भी युवा दामोदर , अनिल गुप्ता ,रामकुमार गुप्त,अवनीश पोरवाल , सुनील पोरवाल , विष्णु पोरवाल , गुड्डन पोरवाल आदि द्वारा राहगीरों व मोहल्लावासियों को खिचड़ी बांटी गई।

Related Articles

Back to top button