जसवंतनगर में फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले एसएसपी 

*संदिग्धों को रोककर चेताया

फोटो:- जसवंत नगर की सड़कों पर एसएसपी जयप्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए

जसवंतनगर(इटावा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बुधवार शाम नगर में पैदल गश्त कर आम लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।

उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ करते उन्हे चेताया। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त किया जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और घरों को लौट रहे नागरिको और व्यापारियों को सुरक्षा महसूस हो। नववर्ष को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, ताकि अराजक तत्व नियंत्रण में रहें। एसएसपी नगर के हाइवे बस स्टैंड चौराहां से सदर बाजार, सिरसा नदी पुल होते हुए लुधपुरा तिराहे पहुंचे। स्टेशन रोड आदि स्थानों पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की। दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर व सदर बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर आसपास अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखने व व्यवस्था में बाधा आने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को आदेशित किया। इस दौरान सीओ अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button