उपहार रूप में पारिवारिक लोगो को जमीन देने के लिए अंतिम दिन भी रजिस्ट्री कराने वालों की दिखी भीड़  

फोटो-जानकारी देते उपनिबंधक अधिकारी राजेश कुमार यादव

अजीतमल।*सरकार द्वारा पारिवारिक लोगों को आपस में जमीन हस्तांतरित करने के लिए गिफ्ट के रूप में जमीन देने के चलते स्टांप ड्यूटी में राहत का प्रावधान चल रहा था जिसके चलते लोगों को सिर्फ₹5000 का स्टांप लगाकर पारिवारिक लोगों द्वारा रजिस्टर्ड बैनामा कराया जा रहा था

उक्त बैनामा की प्रक्रिया को सरकार द्वारा रद्द करने के क्रम में 17 दिसंबर शनिवार तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जिसके चलते तहसील अजीतमल उप निबंधन कार्यालय में उक्त प्रक्रिया के तहत बैनामा कराने वाली लोगों की भीड़ अधिक संख्या में देखी जा रही थी इस प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को जहां 8 लोगों ने उपहार प्रक्रिया के तहत रजिस्टर्ड बैनामा कराया वही शनिवार को भी शाम 7:00 बजे तक 14 लोगो ने रजिस्टर्ड बैनामा कराया । इस संबंध में उपनिबंधक अधिकारी अजीतमल राजेश कुमार यादव ने बताया की उपहार के रूप में रजिस्टर्ड बैनामा कराने व्यक्ति द्वारा नियमानुसार ₹5000 का स्टांप देकर रजिस्टर्ड बेनामा की प्रक्रिया की जा रही थी सरकार द्वारा उक्त प्रक्रिया द्वारा बैनामा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर शाम 7:00 बजे तक निर्धारित की गई थी जिसके तहत आज कार्यालय पर 14 लोगों ने रजिस्टर्ड बैनामा कराया ।

Related Articles

Back to top button