एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग अब सहायता उपकरण के लिए कर सकते हैं फ्री आवेदन
चकरनगर/इटावा। विकासखंड के अंतर्गत महुआ सूँडा पंचायत के अंतर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बताया गया कि दिव्यांगों को अब सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बिना किसी खर्च के आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अमरनाथ ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए क्रियान्वित एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लाभ लेने हेतु इच्छुक पात्र लाभुक नजदीकी के सीएससी से संपर्क कर निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।
प्रथम चरण के तहत जनपद इटावा के अंतर्गत विकासखंड चकरनगर में यह तीसरा दिवस है इस तीसरे दिवस में दिव्यांग जनों को उनके सहायक यंत्र और सुविधाएं केंद्र सरकार के द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि दिव्यांगजन आज के परिवेश में अपने को दिव्यांग महसूस न कर साधारण जीवन जीने की श्रेणी में आ सकें, इसके अंतर्गत जिनकी नजर कम है और उनकी उम्र 60 वर्ष के इर्द-गिर्द है तो उन्हें चश्मा टेस्ट कर दिए जा रहे हैं। सुनाई न देने पर कान की मशीन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के उपकरण जो सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं श्रीनाथ ने आगे बताया कि इस पंजीकरण के लिए मोटा मोटी आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक फोटो देनी होती है लेकिन जो 60 वर्ष के सीनियर सिटीजन है उनके लिए आधार कार्ड प्रधान द्वारा प्रदत आय प्रमाण पत्र और फोटो से ही काम चल जाता है। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि जनपद इटावा में छह दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसमें भरथना व महेवा शिविर लग चुका है चकरनगर में यह तीसरा दिन है जो महुआ सूँडा पंचायत स्तर पर शिविर लगाया गया लोगों को जानकारी दी गई ताकि लोग दूरदराजी स्थानो़ पर न जा पाने के कारण सुविधा और योजना से वंचित रह जाते हैं इस शिविर का यही उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में कोई भी पात्र छूटने ना पाए हमारे 7 लोगों की टीम भरपूर प्रयास कर रही है कि सभी दिव्यांग जनों को उसका उचित लाभ जो सरकार द्वारा दिया जा रहा है प्राप्त हो इसमें किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों द्वारा बेहद तारीफ की गई।