पुलिस की दहशत के चलते भागते हुए युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत आक्रोशित लोगों ने रोड पर लगाया जाम
मैनपुरी। मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के ताल दरवाजा पर कल देर शाम पुलिस ने छापामार कार्रवाई की । जिसके बाद एक युवक रिजवान पुत्र गुलजार निवासी आसरा आवास का रहने वाला था किसको पुलिस ने दौड़ाया जिसके बाद दौड़ता हुआ युवक तालाब में जा गिरा । जहां तालाब में पानी के साथ दलदल में फसने से दर्दनाक मौत हो गई 24 घंटे में जाने के बाद पुलिस ने अभी तक सबको बरामद नहीं कर पाया है वहीं परिजनों ने योगी पुलिस की हाय हाय के नारे लगाकर चक्का जाम किया है।
आपको बता दें मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के चलते लगातार प्रशासन के द्वारा छापेमारी कार्रवाई की जा रही है । जिसके चलते कल देर शाम रिजवान नाम के युवक के घर पर छापेमार कार्रवाई की गई । लेकिन वह घर नहीं मिला तो पुलिस को सूचना मिली कि वह ताल दरवाजे पर है जिसके बाद पुलिस ने ताल दरवाजे पर दबिश दी तो युवक भागने लगा और पास में बने तालाब में जा गिरा ।जिससे उसकी तालाब में पानी के साथ गहरा दलदल होने के कारण युवक की डूबने से मौत हो गई । 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का शव बरामद न हो पाने के कारणआक्रोशित परिजन महिलाओं ने योगी पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए खानगाह के सामने रोड पर जाम लगा दिया । और योगी सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी दी कि युवक के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमा पंजीकृत हैं जिसमें वह वांछित चल रहा था ।आइए जानते हैं मृतक युवक के परिजनों ने और क्या कुछ कहा जरा सुनिए ।