तबस्सुम गोविल ने दुनिया को कहा अलविदा, शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ से मिली थी लोकप्रियता
फिल्म जगत से बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम गोविल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 19 नवंबर की शाम कार्डियक अरेस्ट आने से 78 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया।
तबस्सुम ने साल 1947 में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और बेहद लोकप्रिय भी रहीं। तबस्सुम गोविल ने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया है उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा था। दर्शकों ने उन्हें बेबी तब्बसुम नाम दे दिया। उनके शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के लिए खासतौर से जाना गया, जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ।
पिछले काफी वक्त से तबस्सुम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वह इन दिनों अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं। ‘तबस्सुम टॉकीज’ नाम के अपने यूट्यूब चैनल में वह फैंस को फिल्मी किस्सों से रूबरू कराती थीं।
तबस्सुम के माता-पिता फ्रीडम फाइटर थे। तबस्सुम के नाम के पीछे भी काफी दिलचस्प कहानी है। एक्ट्रेस के पिता ने अपनी पत्नी यानि तबस्सुम की मां की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें तबस्सुम नाम दिया।