1973 में हुई थी मार्शल आर्टिस्ट Bruce Lee की मौत 49 साल बाद सामने आई हत्या की वजह

 मार्शल आर्टिस्ट और सुपरस्टार ब्रूस ली को कौन नहीं जानता है, दुनियाभर में उनके एक्शन के अनगिनत फैंस हैं। मार्शल आर्टके बेहतरीन आर्टिस्ट ब्रूस ली को गुजरे हुए 49 साल हो चुके हैं।

ब्रूस ली की फिल्में आज भी पूरी दुनिया में बहुत ही चाव और उत्साह के साथ देखी जाती हैं।  अब 49 साल बाद ब्रूस ली की मौत के रहस्य से पर्दा उठा है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रूस ली की मौत की असली वजह का खुलासा किया है।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी दिमाग में सूजन आने के कारण हुई थी। उस वक्त उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला था कि उनका दिमाग 1,575 ग्राम (3.5 पाउंड) तक सूज गया था, जो कि 1,400 ग्राम (3 पाउंड) के औसत से काफी ज्यादा है।

आपने सही पढ़ा ज्यादा पानी पीने के कारण इस सुपरस्टार की मौत हो गयी थी। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखा गया है कि ‘उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि ब्रूस ली की मौत का कारण हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा था।’

Related Articles

Back to top button