अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव सन्देश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
रायबरेली जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 11 नवम्बर 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. करन थारु पुत्र राजकुमार निवासी आजादनगर थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ 2.शिव महावत पुत्र रज्जन अली निवासी नया नठखेडा थाना पीजेआई लखनऊ को 01 अदद देशी तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 01 अदद स्कूटी वाहन संख्या UP33KV2927 के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना बछरावां पर मुअसं-665/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. करन थारु पुत्र राजकुमार निवासी आजादनगर थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ ।
2.शिव महावत पुत्र रज्जन अली निवासी नया नठखेडा थाना पीजेआई लखनऊ ।
*बरामदगी-*
01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त करन के कब्जे से)
02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त शिव महावत के कब्जे से)
01 अदद स्कूटी वाहन संख्या UP33KV2927 सीज़ अन्तर्गत धारा-207 मोटरवाहन अधिनियम ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1-उप-निरीक्षक श्री कपिल मलिक थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।
2-आरक्षी श्री मुकेश सिंह थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।
3-आरक्षी श्री मनोज कुमार थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।