*बढ़ रहा है लंपी वायरस का कहर, गांव-गौहानी सूचना पर पहुंचे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ*
चकरनगर/इटावा।लंपी वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहीं हैं। शासन निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन भी जी जान से जुटा हुआ है। जहां भी खबर मिलती है संबंधित अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचते हैं गांव गौहानी पहुंची टीम ने कई पशुओं का निरीक्षण कर इलाज व सलाह मुफ्त दी।
विगत दिवस गांव गौहानी में पशुपालन विभाग के डिप्टी चकरनगर की टीम के साथ पहुंचकर लंपी स्किन डिसीज टीकाकरण की मॉनिटरिंग की गई साथ ही बीमार पशुओं की चिकित्सा की गई। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार के कुशल निर्देशन में टीम ने गौहानी पहुंचकर बीमार पशुओं को देखा और टीकाकरण की मॉनिटरिंग करते हुए पशुपालकों को वताया कि यदि रोग हो गया है तो उससे निजात पाने की सलाह और यदि रोग है नहीं तो उससे बचने के उपायों की सलाह एकत्रित कर लोगों को जगह जगह पर दी गई और बीमार पशुओं का इलाज भी किया गया, जिसके दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा डॉ अशोक कुमार के कुशल निर्देशन में धर्मेंद्र, श्याम तिवारी, प्रदीप यादव, राजू, मनोज कुमार, हुकुम सिंह आदि शामिल रहे इस टीम ने कुछ पशुपालकों जिनके पशुओं की चिकित्सा की गई उनके बारे में बताया गया कि नीरज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह का एक पशु, राजकुमार सिंह पुत्र श्याम सिंह के दो पशु, बीपी सिंह पुत्र मनमोहन सिंह का एक पशु, अंगद सिंह पुत्र वीर सिंह का एक पशु, पांन सिंह पुत्र छिदू सिंह के तीन पशु जिनको मौके पर इलाज दिया गया और रखरखाव कैसे किया जाए से संबंधित भी जानकारी दी गई। उपस्थित किसानों ने टीम को पुनः बीमार पशुओं पर नजर बनाए रखने का आग्रह किया जिस पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशु मालिकों को आश्वस्त किया कि हम और हमारी टीम पशुपालकों के साथ हर हमदर्दी के लिए तैयार खड़ी है। जानकारों का कहना है कि लंपी स्किन डिजीज के सबसे ज्यादा केस गायों में आ रहे हैं। ये बीमारी गायों को तेजी से संक्रमित कर रही है और उनकी मौत का कारण बन रही है, हम और हमारा विभाग पूर्ण रूप से रोग पर काबू पाना और बीमार पशुओं को ठीक कराने के प्रयास में जुटा हुआ है।