भरथना स्थानांतरित शाखा प्रबंधक सुमित कुमार मिश्रा को बैंक सहकर्मियों ने विदाई दी,नवांगतुक शाखा प्रबंधक केके पोरवाल ने चार्ज संभाला

अरुण दुबे भरथना

नगर के मोहल्ला बालूगंज में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक (पूर्वांचल बैंक ) नारायणगंज के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार मिश्रा का इटावा की आनंद नगर शाखा में इसी पद पर स्थानांतरण होने पर शाखा सहकर्मियों सहित खाता धारकों द्वारा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।वही स्थानांतरित शाखा प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा शाखा पर दिसम्बर 19 से लेकर अब तक की कार्य अवधि के दौरान  सहकर्मियों व खाता धारकों का लगातार सहयोग मिला,जिसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते है।इस दौरान जनपद औरैया के कुदरकोट स्थित बैंक शाखा से आए केके पोरवाल ने चार्ज ग्रहण भी किया।

समारोह के दौरान सहायक शाखा प्रबंधक अमिता यादव,कार्यालय सहायक रोहिणी शुक्ला,अनूप शाहू, गौरव रावत आदि शाखा कर्मियों के अलावा दीपू त्रिपाठी,अवधेश पाठक,अतुल कौशल,आलोक गुप्ता, रिंकू यादव व जय प्रकाश मास्टर आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button