मैनपुरी कुसमरा नाले और नालियां बंद मच्छरों का प्रकोप जारी

नगर पंचायत प्रशासन बेखबर संक्रामक बीमारियां फैलने का डर

कुसमरा। प्रदेश के कई जिलों मे बुखार फैला हुआ है। हैरानी वाली बात है कि बुखार के शिकार बच्चे हो रहे हैं। मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर में तमाम बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाबजूद भी नगर पंचायत प्रशासन नगर में बंद पड़े नालों व नालियों की सफाई नहीं करा पा रहा है।
नगर के कटरा मोहल्ला से गुजर रहे नाले की सफाई एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नाला में पालीथिन व गंदगी जमा हो जाने से पानी का बहाव बंद हो गया है। पानी का बहाव रूक जाने से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्हें डर सता रहा है कि अगर जल्द नाला साफ नहीं कराया गया तो संक्रमण रोग फैल सकता है। बैसे भी घर-घर बुखार के कारण मरीज कराह रहे हैं। मोहल्ले के मनोज कुमार, गोरेलाल, राजीव, नंदराम, साबिर, सचिन, जैनब खां आदि ने नाला साफ कराने की मांग चेयरमैन से की है।
फोटो परिचय। कुसमरा के कटरा मोहल्ला में बंद पड़ा नाला

Related Articles

Back to top button