शस्त्र धारण करने से साहस और सबकी रक्षा का पैदा होता है ‘भाव’ :रामनरेश शर्मा

*आरएसएस विजय दशमी उत्सव

जसवंतनगर (इटावा )।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक राम नरेश शर्मा ने बड़ा ही प्रेरक।संबोधन दिया है। उन्होंने कहा है कि हम सबको अवश्य ही कोई न कोई अस्त्र -शस्त्र धारण करना चाहिए, क्योंकि शस्त्र रखने से साहस का संचार होता है, शत्रु भी भयभीत रहते है।

उन्होंने कहा कि विजयदशमी का संदेश है कि हम सबको देश की मजबूती और देश की सीमाएं सुरक्षित रखने के पुरजोर प्रयास करने चाहिए ।आतंकवादी गतिविधियों , देश तोडक ताकतों पर हमारी कड़ी दृष्टि रहे । पड़ोसी देश हमारे देश की सीमा की ओर देखने की हिम्मत भी न कर सके। उन्होंने साथ ही कहा है कि हमारा देश विस्तार वादी नहीं हैं ,बल्कि हमने अखंड भारत का सपना संजोया हैं, हम अपने पराक्रम, साहस, विनम्र व्यवहार से दुनिया को झुका कर मानेंगे। एक दिन हमारा देश अखंड भारत बन कर ही रहेगा।

श्री शर्मा विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मनाए जाने वाले 6 उत्सबो में से पांचवा और प्रमुख उत्सव ‘ विजय दशमी उत्सव’ पर संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचशील इंटर कॉलेज इटावा के प्रबंधक आदित्य यादव कर रहे थे। कार्यक्रम दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अपने साथ अस्त्र-शस्त्र लेकर आए थे ,जिन्हें सजाकर रखा गया ।मुख्य अतिथि आदित्य यादव, राम नरेश शर्मा ,नगर संघचालक बालकराम तथा अन्य मौजूद वरिष्ठ स्वयंसवकों ने इनअस्त्र शस्त्रों का पूजन किया ।

कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक प्रदीप पांडे, प्रार्थना प्रमुख बिक्रम संखवार, नगर कार्यवाह गौरव धाकरे द्वारा संचालन किया गया। प्रमुख रूप से खंड कारवाह राजकुमार यादव के अलावा वैभव, डॉ राज बहादुर यादव बटेश्वरी दयाल प्रजापति, राजेंद्र सिंह चौहान ,सुरेश गुप्ता, रिंकू जाटव ऋषि मिश्रा, ऋषि कांत चतुर्वेदी डॉक्टर स्वराज्य श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

~वेदव्रत गुप्ता

_____

Related Articles

Back to top button