भरथना नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 35 से अधिक शिक्षकों का सम्मान पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह एवं सभासदगणों द्वारा किया गयाl 

अरूण दुबे भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 35 से अधिक शिक्षकों का सम्मान पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह एवं सभासदगणों द्वारा किया गयाl

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण किया गया और पालिका अध्यक्ष हाकम सिंह के द्वारा उनके जीवन के बारे में बताया गया एवं उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में भी अवगत करायाl इस कार्यक्रम में नगर एवं आसपास क्षेत्र के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत अध्यापकों को सम्मानित किया गया

इस दौरान राजेंद्र प्रसाद शुक्ल पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीकृष्ण यादव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, पूर्व प्रधानाचार्य किशन कुमार यादव पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कई शिक्षकों का सम्मान किया गया l इस दौरान पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी को माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र बैठकर एक छड़ी भी भेंट की एवं एक शिक्षक सम्मान पत्र भी प्रदान कियाl

इस दौरान वार्ड सभासद रवि यादव ,निहालउद्दीन ,अवनीश कुमार यादव बीपी ,शशांक यादव ,रोहित यादव , मनोज कुमार गुप्ता मुन्नी, बृजेश यादव, अतुल त्यागी ,राजीव कुमार तिवारी, सभासद प्रतिनिधि सुशील पोरवाल राजू शुक्ला, विपिन पोरवाल, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया ,पवन कुमार पोरवाल, मोहित यादव, आदि उपस्थित रहेl

 

Related Articles

Back to top button