सोमनाथ में अधिवेशन
चुनाव अधिकारी के दायित्व का निर्वहन, इंजीo हरि किशोर तिवारी
गुजरात। ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा भोलेनाथ की नगरी सोमनाथ,गुजरात में, देश के कोने-कोने से आए 17 राज्यों के स्टेट फेडरेशंस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में, इंजीo शिव शंकर दुबे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अध्यक्षता में संपन्न हुआ। *चुनाव अधिकारी के दायित्व का निर्वहन, इंजीo हरि किशोर तिवारी* अध्यक्ष एवं इंजीनियर दिवाकर राय उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न किया गया।
पदाधिकारियों ने ओ पी एस की बहाली एवं कैशलेस इलाज की सुविधा के लिए, गुजरात विधानसभा के पूर्व गुजरात में, एक बड़े आंदोलन की तैयारी एवं 2024 लोकसभा चुनाव के पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर, एक मजबूत आंदोलन करने की योजना पर बल दिया गया। अधिवेशन में, देश के डेढ़ करोड़ पेंशनर्स के परिवार की तरफ से, पुरानी पेंशन की बहाली हेतु, अपने मताधिकार की ताकत का उपयोग/एहसास कराने का भी आह्वान किया गया। ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्स फेडरेशन के श्री पी के शर्मा जी(Uttar Pradesh) को राष्ट्रीय चेयरमैन, श्री आर सी श्रीवास्तव जी (दिल्ली) राष्ट्रीय को-चेयरमैन तथा Shri D Sudhakar ji(Telangana) को राष्ट्रीय सेक्रेटर चुना गया l नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को कोटीश बधाई एवं भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।