एमएलसी ने कार्यकर्ताओं संग किया एंटीलार्वा का छिड़काव
सरकार की उदासीनता के कारण समाजसेवियों नेताओं को आना पड़ा आगे
नरेंद्र वर्मा
शिकोहाबाद। समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को सुभाष तिराहे से कटरा बाजार और बड़ा बाजार में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया। नगर के प्रमुख स्थानों पर दवा का छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में ढिलाई का आरोप लगाया।
पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी दवा का छिड़काव कर रही है। इस दौरान सपा एमएलसी ने नाले, कूड़े के ढेर, कटरा बाजार,बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर दवा का छिड़काव किया। इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि सभी को मिलकर डेंगू को रोकने के लिए प्रयास करने होंगे। इसलिए समाजवादी पार्टी डेंगू मच्छरों को रोकने के लिए दवा का छिड़काव करा रही है। जहाँ भी गंदगी है, वहां पर दवा का छिड़काव जरूरी है। जिस प्रकार से क्षेत्र में डेंगू से बच्चों की मौतें हुई हैं। उससे सभी को सजग रहने की जरूरत है। फिरोज़ाबाद में 4 दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हुई है। जिसके लिए नगर में गंदगी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा इस सबके लिए नगर निगम जिम्मेदार है। अगर समय से मच्छरों को रोकने के लिए कदम उठाए जाते तो ,आज यह स्थित नहीं होती। इस दौरान इंजीनियर रामब्रेश यादव, डॉ. मनोज यादव, पंचम यादव, जगमोहन यादव, कुलदीप, आकाश, पंकज, विजेंद्र सिंह यादव, प्रतीक यादव, प्रशांत यादव, छोटू यादव और रविश यादव मौजूद रहे।