उत्तर प्रदेश: सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दिल दहलादेने वाला हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। हादसा शुक्रवार रात 10 बजे नेशनल हाइवे 730 पर हुआ जिसमें 4 महिलाओं समेत एक पुरुष मौत हो गई वहीं 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की पहचान निजाम (35) पुत्र समीउल्लाह, किताबुन निशा (70) पत्नी समीउल्लाह, रुबीना (25) पुत्री अकरम, साफिया (50) पुत्री इलाही और प्रवीन (25) पुत्री रईश के रूप में हुई है। वहीं सायरा बानो (40) पत्नी अकरम, आसमां (25) पत्नी शाहिद और टेंपो ड्राइवर बसीयूद्दीन की हालत गंभीर है। हालांकि इस हादसे में 1 साल का बच्चा सुरक्षित है।

तभी बहराइच से टेंपो हाशिमपारा के पेडिया गांव जा रहा था। उसमें एक ही परिवार के करीब 9 लोग सवार थे। सामने से ट्रक की लाइट पड़ने से टेंपो ड्राइवर की आंखें बंद हो गईं। वह देख नहीं पाया और टेंपो ईंट पर चढ़कर पलट गया। टें। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button