देर शाम नेशनल हाईवे पर औरैया एडीजे की गाड़ी टकराई अन्ना गोवंश से

एडीजे परिवार सहित सकुशल गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त,गोवंश की हुई मौत

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर जोनई चौकी के नजदीक रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने औरैया जिले में तैनात एडीजे अपने नोएडा स्थिति मकान से फिरोजाबाद की तरफ अपनी किया कार से आ रहे एडीजे ओरेया की गाड़ी टकराई अन्ना गोवंश से।

विवरण के अनुसार फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे एडीजे ऑरेया गोपाल जी अपनी पत्नी सहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ फिरोजाबाद जिले की तरफ से इटावा की तरफ़ जा रहे थे जैसे ही एडीजे की गाड़ी नेशनल हाईवे के जसवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोनई चौकी से आगे पहुंची जैसे ही रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने जैसे ही पहुची तो अन्ना गोवंश सड़क पर अचानक गाड़ी के सामने आ गए जिसमें गाड़ी में सवार बाल बाल बचे और गाड़ी क्षति ग्रस्त हो गई, गाड़ी की टक्कर से अन्ना गोवंश की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सनत कुमार मौके पर पहुंचे एडीजे औरैया गोपाल जी दूसरी गाड़ी से औरैया के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button