आयरलैंड ने WhatsApp को दिया तगड़ा झटका, पर्सनल डेटा शेयर करने के मामले में लगाया करोड़ों का जुर्माना

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को जबरदस्त झटका लगा है. आयरलैंड में दूसरी फेसबुक कंपनियों के साथ पर्सनल डेटा शेयर करने के मामले में कंपनी पर 22.5 करोड़ यूरो यानि करीब 1,942 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp ने कहा कि जुर्माना पूरी तरह से गलत है और इसको लेकर कंपनी आगे तक जाएगी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा है कि ऐप पूरी तरह से सेफ है और हम यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

दरअसल आयरलैंड में कॉर्पोरेट टैक्स कम है और यहां Google, Facebook, Apple, Twitter समेत कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं और इस देश के लिए ये कहा जाता है कि ये कंपनियों पर कार्रवाई नहीं करता है.

WhatsApp ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की. जिसमें बताया गया कि 46 दिन की अवधि में कंपनी ने करीब 30 लाख WhatsApp अकाउंट सस्पैंड किए हैं.

Related Articles

Back to top button