फिरोजाबाद पुलिस ने 2 वाहन चोर पकड़े, तीन चार पहिया गाड़ी बरामद

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास है तीन चार पहिया वाहन बरामद किए। पोलूशन के बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।
पुलिस को वाहन चोरों के बारे में जानकारी मिली थी। पता चलते ही पुलिस ने अबू हरेरा स्कूल के पास एक बाउंड्री मे दबिश दी।
पुलिस को देख वहां मौजूद दो युवक भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करण को पकड़ लिया। पुलिस ने बाउंड्री से चोरी की तीन इको गाड़ियां बरामद की है।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जुबेर अहमद पत्र जफर अहमद निवासी आकाशवाणी रोड तथा सद्दाम खान पुत्र शाहिद निवासी लालपुर मंडी के समीप बताए हैं।
*इनसेट*
*इन्होंने पकड़े वाहन चोर*
फ़िरोज़ाबाद। वाहन चोरों को पकड़ने में थाना अध्यक्ष हरविंद्र मिश्रा, एसएसआई सामून अली, एसआई सचिन कुमार एसआई विक्रांत तोमर सर्वलान्स,सिपाहीं नदीम,अमित,सन्तोष थाना रामगढ़,लव कुमार व प्रवीण कुमार सर्वलान्स ने आजम भूमिका निभाई।
*इनसेट*
*गाड़ियों की दिल्ली और हरियाणा थानों में रिपोर्ट दर्ज है*
फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया 3 गाड़ियों में से 2 गाड़ियां इन्होंने दिल्ली और हरियाणा से चोरी की है। थाना फतेहपुर दिल्ली तथा थाना डबुआ हरियाणा में मुकदमा पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया इनका दोस्त है समीर उसने गाड़ी काटने वालों शौकीन आदिल और रोहित से बात कराई थी। पुलिस अब गाड़ी काटने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाएगी।

 

Related Articles

Back to top button