औरैया,दिबियापुर गढे का पुरवा में सागर नर्सरी में गांव के कुछ लोगों ने नर्सरी के लगभग सैकड़ों पेड़ काटे

औरैया,दिबियापुर गढे का पुरवा में सागर नर्सरी में गांव के कुछ लोगों ने नर्सरी के लगभग सैकड़ों पेड़ काटे

 

औरैया,थाना क्षेत्र दिबियापुर के अंतर्गत चौकी हरचंदपुर मे गांव गढे का पुर्वा में सागर नर्सरी जिस के संचालक चरनसिंह राजपूत की नर्सरी में गांव के कुछ लोगों ने लोगों ने गुलमोहर, केसिया के लगभग सैकड़ों पौधे को नीचे से काट दिया पेड़ काटने वाले लोगों का नाम शिवम है न्यूज 24 फर्स्ट एक्सप्रेस की टीम ने लोगों से बात की तो सच्चाई सामने आई कि शिवम़ ने गांव के लक्ष्मी से सवा चार बीघा खेत खरीदा था वह उसी खेत पर लकड़ी काट रहे थे नर्सरी मालिक ने जब पूछा कि इसका परमिशन है वह परमिशन नहीं दिखा पाय हरचंदपुर चौकी पुलिस ने नर्सरी मालिक से 4 दिन के अंदर अपने बेध डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा तब तक जगह की यथास्थिति रहेगी कोई भी नर्सरी का पेड़ नहीं काटा जाएगा
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button