फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त फिरोजाबाद को ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में डेंगू महामारी द्वारा दर्जनों लोगों की मृत्यु पर आक्रोश प्रकट किया
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा फिरोजाबाद में आज डेंगू ने हर घर में दस्तक दे दी है जिससे दर्जनों लोगों की मृत्यु वह हजारों लोगों अस्पतालों में भर्ती हैं लेकिन फिरोजाबाद नगर निगम कुंभकरण की नींद में सो रही है उसे जनता की कतई परवाह नहीं है जिसके कारण आज डेंगू हर घर घर में पहुंच चुका है नगर निगम द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है उसका खमयाना शहर की जनता भुगत रही है हर मोहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नाली नालो की कोई सफाई नहीं की गई है गली मोहल्लों में दवा का कोई छिड़काव नहीं किया गया है यह फिरोजाबाद की नगर निगम है जव की प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रही है
संगठन द्वारा मांगे हर गली हर मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया जाए दिन में तीन चार बार सफाई अभियान चलाया जाए नाली नालों की सफाई की जाए खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को हटवाया जाए काफी दिनों से लगे कूड़े के ढेरों को तुरंत उठाया जाए इस कार्य में जो कर्मचारी अधिकारी लापरवाही करें उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए अन्यथा नगर निगम ने लापरवाही की तो डेंगू जैसी महामारी का बहुत बड़ा गंभीर परिणाम शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा
ज्ञापन देने वालों में सौरव लहरी सूर्य प्रकाश रावत शैलेंद्र शुक्ला गुरुदत्त गोस्वामी रितिक उपाध्याय शांतनु शर्मा विष्णु कांत पचौरी तुषार अग्रवाल ठाकुर मनोज सिंह गिरीश गुप्ता

Related Articles

Back to top button