मैनपुरी के कुसमरा मैं गौशाला में गोवंश की मौत बिना पोस्टमार्टम कराए पालिका कर्मचारियों ने दफनाया

नवीन पांडे मैनपुरी

कुसमरा। नगर में संचालित स्थाई कान्हा आसरा योजना के अंतर्गत गौशाला में एक गौवंश की मौत हो जाने के बाद नगर पंचायत कर्मचारियों ने बगैर पोस्टमार्टम कराकर गौवंश को दफना दिया। मृत गौवंश को नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी मशीन में खुलेआम लादकर मुख्य बाजार से होते हुए डंपिंग ग्राउंड जाकर गौवंश को दफनाया।
बुधबार को बेवर रोड पर संचालित गौशाला में एक साँड़ की मौत हो गयी। साँड़ की मौत के बाद कर्मचारियों ने नगर पंचायत की जेसीबी मशीन की मदद से उसे आगे के हिस्से में उठाकर मुख्य मार्ग होते हुए उसे डंपिंग ग्राउंड ले जाकर दफना दिया। गौवंश की मौत की सूचना पशु चिकित्सक को भी नहीं दी गयी। जब गौशाला के पशु चिकित्सक डा० राघवेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया गौवंश के मरने की सूचना नहीं है। चेयरमैन संजय गुप्ता का कहना है कि अगर गौवंश को जेसीबी मशीन से दफनाया गया है तो बहुत ही निंदनीय है। जांच कराकर कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button