कस्बा के महाराजा कॉलेज में लगा बैक्सीनेशन कैंप हजारों लोगों के लगी बैक्सीन

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा,कस्बा सौख के गाँव पाली स्थित महाराजा कॉलेज में बुधवार को एक पहल- एक कदम महाराजा ग्रुप की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.जिसका शुभारंभ महाराज ग्रुप के चेयरमैन चौधरी प्रीतम सिंह ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह और सीएससी गोवर्धन प्रभारी बीएस सिसोदिया ने संयुक्त रूप से किया.वैक्सीनेशन कैंप के दौरान हजारों से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया.इस मौके पर सीएससी प्रभारी गोवर्धन बी एस सिसौदिया ने कहा कि भारत की तरफ से विश्व में सबसे पहले वैक्सीनेशन तैयार करके इतिहास बनाया है.उन्होंने एक पहल-एक कदम महाराजा ग्रुप द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ी उम्मीद है. इसलिए हम सभी को समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों में पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए.वहीं महाराजा ग्रुप के चेयरमैन चौधरी पीतम सिंह व ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह ने कैंप में टीकाकरण करवाने आए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु हिदायतों का पालन करने को प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनकर रखें.इस मौके पर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह प्रधान डॉ. देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार, सभासद नीरज शर्मा, डॉ. राजीव गर्ग, गजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, जगदीश, कपिल, रूपा आदि लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button