कन्नौज: जीटी रोड चौड़ीकरण में हो रही खुदाई में पुरातात्विक सिक्के निकले

सिक्के भरा कलश लेकर जेसीबी चालक फरार

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जीटी रोड के चौड़ीकरण के समय सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई में सिक्कों से भरा एक कलश निकल आया। जेसीबी चालक जो खुदाई कर रहा था सोने के सिक्के समझकर वह कलश लेकर भाग गया। कुछ सिक्के टीले के पास ग्रामीणों को भी मिले जिससे सिक्का मिलने की लोगो को जानकारी हुई।
जानकारी मिलते ही वहाँ लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि सिक्के एल्युमिनियम के थे जो काफी प्राचीन नजर आते हैं। ग्रामीण सिक्कों की धातु की पहचान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भारतीय पुरातत्व विभाग को सिक्के मिलने की जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button