इटावा जसवंत नगर तमंचा चाकू सहित दो गिरफ्तार

अनुराग गुप्ता/ सुबोध पाठक
जसवंतनगर ।कोतवाली जसवंतनगर पुलिस ने बीती रात संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को पकड़कर उनकी खाना तलाशी ली तो उनमें से एक के पास अवैध तमंचा तथा दूसरे के पास अवैध चाकू बरामद किया गया।

उप निरीक्षक आशीष कुमार हमराही सिपाहियों के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए दोनों की तलाशी लेने पर उनमें से एक आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर आरटीओ कॉलोनी कमरा नंबर 215 ब्लॉक नंबर 14 थाना सिविल लाइंस इटावा के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए तथा दूसरे युवा जिसने अपना नाम शिवम कठेरिया पुत्र राम लखन कठेरिया निवासी मोहल्ला नकाशा पुरबिया टोला इटावा बताया उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। दोनों युवकों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान किया है।

Related Articles

Back to top button