जसवंतनगर । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया

जसवंतनगर । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके तहत एक रैली निकालकर पोषण एवं जल संरक्षण के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (लघु सिंचाई ) शांति स्वरूप ने कहा जिस तरह से जमीन से जल का भारी दोहन किया जा रहा है उससे आने वाले वर्षों में पेयजल के लिए भारी संकट खड़ा हो सकता है इसलिए एक दूसरे को यह समझाने की जरूरत है कि बूंद-बूंद पानी का भी बचाव भविष्य के लिए किया जाए।

इस योजना के तहत जल बचाने की प्रति जन जागरूकता के साथ-साथ बच्चों के पोषण पर ध्यान रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया । बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका श्रीमती राम कांती यादव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीपीएम प्रवीण कुमार एवं रेनू आदि ने संबंधित विषयों के संबंध में उपयोगी जानकारी उपस्थित लोगों को कराई इससे पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,समूह की महिलाओं तथा अन्य लोगों ने इस संबंध में एक रैली ब्लॉक परिसर में निकाली

Related Articles

Back to top button