औरैया, सेवानिवृत्ति के मौके पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई देने पहुंचे एबीएसए सदर व एबीएसए

*औरैया, सेवानिवृत्ति के मौके पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*

*सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई देने पहुंचे एबीएसए सदर व एबीएसए ग्रामीण*

*औरैया।* सदर विकासखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गोहना के प्रांगण में गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भव्य विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नगर दीपक कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी ग्रामीण अरुण कुमार ने की। वहीं मंच संचालन सहायक अध्यापक सुभाष रंजन दुबे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गान और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों का सम्मान किया गया। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए एबीएसए नगरक्षेत्र दीपक कुमार ने कहा कि नौकरी में आने वाले लोगों को एक दिन सेवानिवृति का सामना करना ही पड़ता है। हम इनकी कमी को कभी भुला नहीं पाएंगे। किसी भी सरकारी सेवक का सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल में विभागीय नियमों का अनुपालन करते हुये अपनी छवि को बेदाग रख सेवानिवृत हो जाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। मैं उनके भावी जीवन की मंगलकामना करता हूं। वहीं एबीएसए औरैया ग्रामीण अरुण कुमार ने निवर्तमान प्रधानाध्यापक की तारीफ करते हुए समस्त स्टाफ को उन्हीं से प्रेरणा लेकर बच्चों व विद्यालय के उत्थान के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बाद की। वहीं संचालन कर रहे सुभाष रंजन दुबे ने कहा कि प्रेमनारायण क‌र्त्तव्यनिष्ठ एवं शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक रहे। इनसे विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने भावुक शब्दों में कहा कि विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से मिले स्नेह को वे कभी भुला नहीं सकते।इस मौके प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अव्वल आये बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय गोहना की प्रधानाध्यापिका हेमलता, मनीष गुप्ता, नीरज अवस्थी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना से सहायक अध्यापक सुभाष रंजन दुबे, चंद्रप्रकाश, कुलदीप सिंह, अवधेश पोरवाल व ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button