WWC: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में बारिश बनी बाधा, दोनों टीमों को मिला सेमीफाइनल में प्रवेश

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आते ही साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया.

इस मैच के धुलने की वजह से महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की एंट्री हो चुकी है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. इस मैच का नतीजा नहीं आना किसी भी तरह से मिताली राज की टीम के हक में नहीं है.

वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश से धुलना क्यों टीम इंडिया के लिए झटके की तरह है ये आगे पढ़िए लेकिन पहले ये जानिए कि महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका (Womens World Cup 2022, Points Table) की क्या स्थिति है. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम सभी 6 मैच जीतकर पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के 6 मैच में 9 अंक हैं. वहीं वेस्टइंडीज के 7 मैचों में 7 अंक हैं.

बता दें कि मैच में केवल 10.5 ओवर का खेल हो पाया. दक्षिण अफ्रीका ने जब पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 61 रन बनाए थे. तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया.

Related Articles

Back to top button