अफगानिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी बुलाएंगे सवर्दलीय बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी सूचना

अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी है. हालांकि अभी तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर, पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को संक्षिप्त जानकारी देने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे।

20 साल बाद तालिबान फिर से अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका है. लगातार दिल दहलाने वाली तस्वीरें आ रही हैं. अफगानिस्तान की सीमा PoK से लगती है और ये भारत के लिए भी चिंता की बात है.

दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय के सामने अफगान शरणार्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। उनकी मांग है कि सभी अफगानों के लिए शरणार्थी का दर्जा, किसी तीसरे देश के लिए पुनर्वास विकल्प और भारत सरकार से सुरक्षा मिले।

Related Articles

Back to top button