इटावा ऊसराहार । घर से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया

ऊसराहार
। घर से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया।
मामला थाना क्षेत्र ऊसराहार के गांव नगला ढकाऊ का है जहां रविवार दोपहर करीब ढाई बजे दो नाबालिग लड़कियों (16) काजल, (6) आस्था पुत्री रमेशचंद्र (सगी बहनें) अचानक घर से गायब हो गई। जिसपर पिता रमेशचंद्र ने थाना ऊसराहार पहुंच कर तहरीर दी थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कराके भरतिया कोठी चौकी प्रभारी भगवान सिंह के नेतृत्व में महिला आरक्षी कंचन वर्मा, आरक्षी दीपेंद्र सिंह, आरक्षी अंकुश को रवाना किया। दोनों लडकियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर टीम ने फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र उत्तर से बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया की दोनों नाबालिग सगी बहनों के अचानक गायब होने की तहरीर पिता रमेशचंद्र ने दी मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित कर मोबाइल की लोकेशन पर फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के सत्यनारायण की बगीची निवासी प्रताप पुत्र मुकेशचंद्र के पास से बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button