फाफ डु प्लेसिस के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालते ही फैंस ने खड़े किये ये सवाल…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जब से फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है, तभी से टीम को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल ये कि क्या विराट डुप्लेसिस आपस में मिलकर काम कर पाएंगे, कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि दो ताकत आपस में भिड़ जाएं.

इसके साथ ही एक सवाल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पूछा जा रहा है वह है कि युज़वेंद्र चहल को टीम कितना मिस करेगी. उसका जवाब भी विराट कोहली की तरफ से दिया गया.चहल को लेना या फिर ना लेना टीम मैनेजमेंट के हाथ में था. सभी मैनेजमेंट के लोगों ने आपसी राय बनाई उसके बाद मेगा ऑक्शन में यह फैसला लिया गया.

युज़वेंद्र चहल ने आरसीबी की टीम को जो उन्होंने अपना जादू दिखाया था क्या वो राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिखा पाएंगे. साथ ही क्या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके बदले कोई दूसरा जादूगर लेकिन जोड़ पाएगा, ये अपने आप मे बड़ा सवाल है. लेकिन इतना तो कंफर्म है कि जैसे-जैसे मैच मुंबई की पीच पर आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे स्पिनर्स अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे.

Related Articles

Back to top button