हरदोई: सिपाही और होमगार्ड के बीच इस बात को लेकर हुई झड़प, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुरज्जा गांव में एक सिपाही और होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट  का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक सिपाही के साथ कुछ दबंग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि गुरुरज्जा गांव के पास डायल 112 के पुलिसकर्मी जा रहे थे. इसी बीच इनकी व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद हमलावर व्यापारियों ने उन पर हमला बोल दिया और सिपाही राहुल गौतम व होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली शहर पुलिस हरकत में आ गई और इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि व्यापारियों के साथ विवाद क्यों हुआ इस बात की छानबीन की जा रही हैं. इसके साथ ही ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि वो ये विवाद क्यों और कैसे हुआ.

Related Articles

Back to top button