WW3: यूक्रेन के एक अस्पताल से सामने आई दिल देहला देने वाली तस्वीर, रूस के बम विस्फोट में एक गर्भवती महिला की हुई मौत

 रूस-यूक्रेन के बीच आज 19वें दिन भी युद्ध जारी है. यूक्रेन के प्रसूति अस्पताल पर रूस के बम विस्फोट में एक गर्भवती महिला समेत उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है.  अस्पताल में हमले के बाद एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आयी जिसमें एक महिला खून से लथपथ दिखी.

बताया जा रहा है कि, घटना के तुरंत बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. वहां महिला को डॉक्टरों ने बताया कि उसका बच्चा नहीं रहा. महिला ने ये जानने के बाद डॉक्टरों से कहा कि मुझे भी मार दें.

रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते यूक्रेन के कई बड़े शहर लगभग तबाह हो गए हैं. लगातार हो रही बमबारी से अपनी जान बचाने के लिए लाखों लोग घर छोड़कर दूसरे देशों में जा चुके हैं.

इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन शुरू होने के बाद से यूक्रेन के 3,920 सैन्य बेस को नष्ट कर दिया है. हालांकि अबतक इस आंकड़े पर यूक्रेन का कोई जवाब सामने नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button