सुरंगा लकमल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मुकाबला आज, टीम इंडिया ने किया जोरदार स्वागत

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मुकाबला है।

जब सुरंगा लकमल दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के बाद वापस पवेलियन लौटे तो एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सुरंगा लकमल को उनके शानदार करियर को लेकर बधाई दी।

बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। बता दें, भारत ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे ही दिन मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर है और रोहित एंड कंपनी की नजरें तीसरे दिन मेहमान टीम को जल्द समेट सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होगी। भारत मोहाली टेस्ट पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button