इटावा जनता की शिकायत पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नव निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण।

नाला निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो , नाले का निरीक्षण करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी व अन्य।। 

नाला निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो , नाले का निरीक्षण करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी व अन्य।।

इटावा जनता की शिकायत पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नव निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण।
* मौके पर ही ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी से की फोन से बात ।


इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने वरिष्ठ नेता गजेन्द्र मिश्रा व जयप्रकाश जैन के साथ जनता की शिकायत पर पक्का बाग में नव निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि कल पक्का बाग से कई लोगों ने फोन करके मुझे नाला निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने की शिकायत की और आकर निरीक्षण करने को कहा, आज यहाँ जो मैंने देखा है तो अनियमिततायें दिखाई दीं हैं, ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा है और ई.ओ. साहब से भी बात की है, ई.ओ. साहब ने भी गुणवत्तापूर्ण कार्य होने व कार्य की जाँच का आश्वासन दिया है, शरद बाजपेयी ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ही होना चाहिए क्योंकि नाले से लगे हुए ही लोगों के घर है और कहीं अनियमितता हुई तो घरों को बड़ा नुकसान हो सकता है इसीलिए किसी भी कीमत पर किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता गजेन्द्र मिश्रा, जयप्रकाश जैन, रामनरेश त्रिपाठी, चतुर्वेदी जी, एस. गुप्ता, दुबे जी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button