मैनपुरी जब घर वालों ने ठुकराया तो प्रेमी प्रेमिका ने पिया कीटनाशक, गंभीर हालत में सैफई रैफर

पंकज शाक्य
बिछवा/मैनपुरी- घर से नौकरी करने के लिए परिवार को छोड़कर दूर गए एक युवक की फैक्ट्री में काम करने वाली एक हम उम्र लड़की से बेपनाह मोहब्बत हो गई। मोहब्बत इतनी हुई कि साथ जीने मरने की कसमें होने के बाद एक दूसरे के बिना न रहने की कसमें खाई गयी। प्यार का सिलसिला इस कदर बढ़ता रहा कि अपनी महबूबा को अपने घर लेकर आया। प्रेमी को जो उसके परिवार के लोगों ने दुत्कार दिया और कह दिया कि उसके दो बड़े भाई अभी कुंवारे बैठे हैं। तुम इस तरह की हरकत करके घर आओगे। यहा तुम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। तो इसी बात से नाराज होकर दोनों प्रेमी पप्रेमिका ने गांव के बाहर कुरावली थाना क्षेत्र की सीमा में गांव सिरसा सड़क पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ती गई राहगीरों ने 112 नंबर को फोन कर दिया। उन्होंने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उनकी हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से भी उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नगला भूड सैमर निवासी पवन कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र अवधेश लोधी राजपूत नोएडा दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। उसकी एक दीपाली नामक लड़की से आंखें चार हो गई। दोनों की मोहब्बत इस कदर बढ़ गई कि एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें हो गई। जिसके बाद युवक रक्षाबंधन के त्यौहार पर वह अपनी प्रेमिका को अपने गांव अपने घर लाना चाह रहा था। नौकरी से अपनी प्रेमिका को अपने गांव तक ले आया फोन से उसने परिवार के लोगों को जानकारी दी। तो परिवार के लोगों ने घर आने से साफ मना कर दिया। साथ ही कहा कि समाज में बदनामी होगी उसके और भाइयों की शादी नहीं हुई है। इसलिए वह दोनों उस घर में नहीं आएंगे। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने गांव के बाहर कुरावली थाना क्षेत्र की सरहद पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। दोनों की हालत नाजुक हो गई। वहां रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजरें दोनों पर पड़ी पुलिस को सूचना दी। उन्हें अस्पताल भिजवा दिया दोनों की इस कहानी की चर्चा क्षेत्र में काफी तेजी गति से है। वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को तड़पते हुए वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।

Related Articles

Back to top button