Rolls-Royce की सबसे महंगी कार ‘बोट टेल’ की दूसरी यूनिट जल्द मार्किट में देगी दस्तक, डाले फीचर्स पर एक नजर

विश्व की महंगी और लग्जरी कार कंपनियों में ‘रोल्स-रॉयस’ का अपना अलग मुकाम है. रोल्स-रॉयस अपनी कारों की बनावट, फीचर्स और लग्जरी के लिए पूरी दूनिया में फेमस है. अब रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार ‘बोट टेल’ की दूसरी यूनिट जल्द ही लॉन्च होने जा रही है.

राल्स-रॉयस विश्व की सबसे महंगी कार बोट टेल  के सिर्फ तीन मॉडल ही बनाएगा, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन 208 करोड़ रुपये हो सकती है.

हालांकि, राल्स-रॉयस ने बोट टेल  कार की दूसरी यूनिट को लेकर अभी किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह कार पहली यूनिट से अलग होगी. ग्राहकों द्वारा बताए गए डिजाइन के अनुसार इस कार का इंटीरियर और बॉडीवर्क किया गया है.

बोट टेल कार की दूसरी यूनिट में वही ट्विन-टर्बो 6.7 लीटर V12 इंजन हो सकता है, जो बाकी Rolls-Royce रेंज में मिलता है. यह इंजन कलिनन और फैंटम मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. इंजन 563 HP तक का पावर जेनरेट करता है.

Related Articles

Back to top button