Maruti Suzuki के बाद अब इस कंपनी ने Commercial Vehicles की कीमतों में बढ़ोतरी का किया एलान

मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ने नए साल में भी पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नई कीमतें बुधवार 19 जनवरी 2022 से ही लागू हो जाएंगी
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी 19 जनवरी से औसतन 0.9 फीसदी अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. किस गाड़ियों की कीमतों में कितवनी बढ़ोतरी होगी ये मॉडल वैरिएंट पर निर्भर करेगा. हालांकि टाटा मोटर्स ने कहा है .
टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि लागत बढ़ने के चलते कंपनी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. कंपनी बढ़े लागत का बड़ा भाग खुद वहन कर रही है लेकिन कुछ हिस्सा कीमतों में बढ़ोतरी कर उसे पूरा किया जा रहा है.
इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कई मॉडलों के दाम 4.3 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाया गया है.