औरैया,प्रदेश में हो रही बारिश से किसान जहां खुश नजर आ रहे थे लेकिन अनेकों स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से अब चेहरों पर चिंताओं की रेखाएं

औरैया,प्रदेश में हो रही बारिश से किसान जहां खुश नजर आ रहे थे लेकिन अनेकों स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से अब चेहरों पर चिंताओं की रेखाएं

औरैया। यूपी प्रदेश में विगत 4 दिनों से हो रही बारिश से जहां किसान खुश नज़र आ रहा था क्योंकि उसकी फसल को मावठ की आवश्यकता थी लेकिन कई प्रदेशों और क्षेत्रों में हो रही ओलावृष्टि से अब किसानों के चेहरों पर गहरी चिंताओं की रेखाएं देखी जा रही हैं। कि प्रदेश में लगातार विगत दिनों से हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए थे क्योंकि उनकी फसलों में मावठ का पानी लगने से फसल की पैदावार बढ़ गई थी लेकिन कई प्रदेशों और क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त ओलावृष्टि की खबर को देख और सुन कर किसानों के चेहरों पर अब गहरी चिंताओं की रेखाएं देखी जा रही है क्योंकि यदि ओलावृष्टि होती है तो उनकी खेतों में खड़ी सभी प्रकार की फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो जाएंगे और जिसका हरजाना और भुगतान किसी सरकार के देने के वश में है और न किसी अन्य के और जो सरकार देती भी है वो न के बराबर और या मिलता ही नहीं है,जिससे किसान अब हो रही बारिश से बहुत चिंतित हैं एवं ईश्वर से अब बारिश बंद करने के लिए प्रार्थना करता नजर आ रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button