WI Vs PAK: बाबर आजम की धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान की टीम को दिलाई 124 रन की बढ़त

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान के पास अब 124 रन की बढ़त है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. पाकिस्तान की वापसी में कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

बाबर ने 117 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फहीम अब तक 12 रन के लिये 79 गेंदों का सामना कर चुके हैं. वेस्टइंडीज ने इस दौरान फहीम को आउट करने का मौका गंवाया जो जब चार रन पर थे तो कायेल मेयर्स की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने उनका कैच छोड़ दिया था

वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल दो रन ही जोड़ सकी थी जिसने आठ विकेट पर 251 रन पर खेलना शुरू किया था.पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे.

Related Articles

Back to top button