कुशीनगर – आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बीएसपी और सपा पर किया हमला

कुशीनगर

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बीएसपी और सपा पर किया हमला

– प्रदेश के सभी जिलों में जायेगी बहुजन कल्याण यात्रा
– लखनऊ में आरपीआई बड़ी रैली करेगी जिसमें 1 लाख लोग होंगे
– बहुजन समाज पार्टी हरिजन वोट पर कब्जा जमाकर बैठी है
– हम अपने वोट को सहेजने आए हैं
– दलित वोटों पर सिर्फ आरपीआई का अधिकार है मायावती का नहीं
– पाकिस्तान और चाइना की दादागिरी को मोदी जी ही खत्म कर सकते हैं
– अखिलेश यादव के दिन चले गए
– अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह का अपमान किया उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया
– इसीलिए समाजवादी पार्टी के लोग नाराज हैं
– अखिलेश यादव को 40 से 50 सीट से अधिक नहीं मिलेगी
– बीएसपी को भी बहुत सीट नहीं मिलेगी
– कांग्रेस केवल वोट खाने का काम करेगी
– प्रियंका की कोशिश चल रही है लेकिन वो सफल नहीं होगी
– बीजेपी 3 सौ से अधिक सीट जीतेगी
– अखिलेश यादव गुंडों का सपोर्ट कर रहे हैं क्या
– बुलडोजर गुंडों के घर चला है
– चुनाव में समाजवादी पार्टी पर बुलडोजर चलेगा
– बीजेपी और आरपीआई का बुलडोजर समाजवादी पार्टी पर चलेगा

Related Articles

Back to top button