हमीरपुर:-डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी एसपी कमलेश दीक्षित का औचक निरीक्षण, किया पैदल नगर भ्रमण,

हमीरपुर:-डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी एसपी कमलेश दीक्षित का औचक किया पैदल नगर भ्रमण,

बेतवा पुल होते हुए बेतवा नदी तटबंध का किया मुआयना,

स्थानीय वाशिंदों से जानी उनकी समस्याएं,

तटबंध पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के साथ साफ सफाई और दुरुस्तीकरण के दिए निर्देश,

तटबन्ध में पीने के पानी मुहैय्या कराने के पालिका को दिए निर्देश,

वृक्षारोपण कर तटबंध का सुंदरीकरण करने की कही बात,

बड़े देव बाबा मंदिर का समुचित विकास डीएम एसपी मिलकर करेंगे,

नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद रहे मौजूद।

 

Related Articles

Back to top button