औरैया- डीएफसी अप रेल ट्रैक पर कंटेनर मालगाड़ी से टकराई गाय, बीस मिनट खडी रही ट्रेन*

*डीएफसी अप रेल ट्रैक पर कंटेनर मालगाड़ी से टकराई गाय, बीस मिनट खडी रही ट्रेन*

*कंचौसी।औरैया*
कंचौसी रेलवे स्टेशन से मालभाड़ा लाइन (डीएफसी) रेल अप ट्रैक पर कानपुर से गाजियाबाद जा रही कंटेनर मालगाड़ी के सामने गाय आ जाने से लोको चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाये फिर भी गाय चपेट मे आ जाने से गम्भीर घायल हो कर किनारे बने पक्के नाले मे जा गिरी जिसे लोगो की मदद से बाहर निकाला गया बाद में गाय को खेत मे छोड़ दिया गया। इस कारण दोपहर 3 बजे से बीस मिनट तक माल गाली ट्रैक पर खडी रही इससे पहले स्टेशन और और उसके नजदीक पिछले दो सप्ताह मे बीस से अधिक गौवंश कटकर मौत हो चुकी है।

फोटो

कंचौसी स्टेशन डी एफ सी रेल ट्रैक पर गाय को टक्कर मारने के बाद खडी कंटेनर मालगाड़ी।

Related Articles

Back to top button