आगरा – अमेजॉन कंपनी ने आगरा में किया बड़ा फ्रॉड।

अपने कस्टमर के बैंक खाते से पार किए 9 लाख 35 हजार रुपए ।

*आगरा ब्रेकिंग।*

अमेजॉन कंपनी ने आगरा में किया बड़ा फ्रॉड।

अपने कस्टमर के बैंक खाते से पार किए 9 लाख 35 हजार रुपए ।

अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी पर लगे गंभीर आरोप।

कस्टमर के वॉलेट में रुपए शो न करने पर कस्टमर ने किया था कॉल।

जिसके बाद अमेजॉन कस्टर केयर से आई कॉल ने बातों में उलझा कर किया बड़ा फ्रॉड।

पीड़ित ने लगाई एसएसपी आगरा से मदद की गुहार।

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने पीड़ित को जांच कर कड़ी कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।

थाना शाहगंज सराय ख्वाजा निवासी रऊफ खान के साथ किया गया फ्रॉड।

Related Articles

Back to top button