कानपुर- अधिकारियों पर रौब गांठने वाला क्राइम ब्रांच ने दबोचा_*

कभी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता तो कभी सीएम का सलाहकार बनता था_

अधिकारियों पर रौब गांठने वाला क्राइम ब्रांच ने दबोचा_*

कभी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता तो कभी सीएम का सलाहकार बनता था_

*_कई थानेदार व अधिकारियो को कर चुका है फ़ोन, कई दिनों से चल रहे थे अभियुक्त की गिरफतारी के प्रयास_*

_कानपुर-कभी बीजेपी का प्रदेश प्रवक्ता तो कभी सीएम के सूचना सलाहकार का भाई बनकर अधिकारियों पर रौब गांठने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को काफी दिनों से युवक की तलाश थी पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है_

_अभियुक्त की पहचान जनपद अंबेडकर नगर के थाना राजे सुल्तानपुर निवासी कृष्णमुरत तिवारी उर्फ टुनटुन तिवारी के रूप में हुई कृष्ण मूरत तिवारी द्वारा कभी बीजेपी का प्रदेश प्रवक्ता तो कभी सीएम के सूचना सलाहकार का भाई बनकर अधिकारियों पर रौब गांठा जाता था इस बात की जानकारी होने पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और सोमवार को टीम ने अभियुक्त को आजमगढ़ जनपद से गिरफ्तार किया है पुलिस अभियुक्त से पुछताछ कर रही है_

Related Articles

Back to top button