आज जौनपुर में बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देंगे जीत का चुनावी मन्त्र

 वाराणसी में इसबार के विधानसभा चुनाव में बूथ की महत्ता कुछ ज्यादा दिखाई दे रही है.हर दल बूथ मजबूत करने की रणनीति में है लेकिन बीजेपी अपने पुराने पैतरे को और भी मजबूत करके चुनावी विजय का प्लान तैयार कर रही है.

जौनपुर में आज विधान सभा 2022 का खाका तैयार होगा बीजेपी के बूथ अध्यक्षो को केंद्रीय रक्षा मंत्री जीत का मंत्र देंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहने वाले है.

बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब कमर कस चुकी है बूथ अध्यक्षो को जौनपुर पहुंचाने के लिए 1 हजार वाहन लगाए गए हैं पूरे काशी क्षेत्र के 14 जिले और दो महानगर यानी 16 जिलों पदाधिकारी वाहनों से जौनपुर पहुंचेंगे

लिहाजा इन सीट पर सबकी नजर है 2017 विधान सभा से पहले वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर में ही बूथ स्तर की बैठक ली थी और 2017 विधानसभा में पूर्वांचल और आस पास की 115 सीट पर विजय पाकर जबरदस्त जीत हासिल हुई थी अब एक बार फिर से बैठक यहीं हो रही है .

Related Articles

Back to top button